सीएमओ सुबह की पाली में दिखेंगे मैदान पर!

 

(ब्यंूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। स्वच्छ सर्वेक्षण – 2020 में बेहतर प्रदर्शन के लिये सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) सुबह 06 से 09 बजे तक फील्ड में रहें। सभी कचरा संग्रहण वाहन निर्धारित रूट पर समय पर जायें और वाहन में हेल्पर भी रहें।

उक्त निर्देश नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने दिये हैं। पीएस ने कहा है कि अधिकारी हर दिन किसी एक रूट में घर-घर कचरा वाहन पहुँचने और कचरा संग्रहण की व्यवस्था देखेंगे। भ्रमण के दौरान स्थानीय रहवासियों और जन प्रतिनिधियों से कचरा बाहर नहीं फेंकने और गाड़ियों में गीला – सूखा कचरा अलग – अलग देने के संबंध में चर्चा भी करेंगे।

इसके साथ ही, नागरिकों से जल प्रदाय, सीवेज, हरियाली, सड़कों आदि के संबंध में जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करवायेंगे। सप्ताह में एक दिन प्र-संस्करण या निपटान स्थल का निरीक्षण कर संबंधितों को जरूरी निर्देश और मार्गदर्शन देंगे। श्री दुबे ने कहा है कि यह सभी कार्य स्वच्छ सर्वेक्षण – 2020 के मानदण्डों के अनुसार निकाय की उधा रैंकिंग के लिये जरूरी हैं। निर्देशों की अव्हेलना होने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

बाज़ारों में रात को हो सफाई : प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा है कि व्यावसायिक क्षेत्रों में चल रही रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था की सतत मॉनीटरिंग की जाये। भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी सफाई मित्र निर्धारित स्थल पर सुबह 07 बजे से कार्य आरंभ कर दें। सघन आबादी वाले क्षेत्रों, व्यावसायिक क्षेत्रों, धार्मिक महत्व के क्षेत्रों और प्रमुख चौराहों का साप्ताहिक पर्यवेक्षण करेंगे। नगर में खुले में शौच के संभावित स्थलों और सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण कर ओडीएफ प्लस के मानदण्डों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.