मौसम के तेवर रह सकते हैं सर्द गर्म!

 

 

अरब सागर में फिर उठा तूफान, सिवनी पर ज्यादा प्रभाव पड़ने की संभावनाएं नहीं!

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। अरब सागर में उठे तूफान क्यार का असर अभी समाप्त भी नहीं हुआ है कि वहाँ महा नामक एक और तूफान उठा है। इसके चलते काफी मात्रा में नमी प्रदेश में आ सकती है। हालांकि इसके कारण सिवनी पर ज्यादा प्रभाव शायद ही पड़े।

उक्ताशय की बात मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कही। सूत्रों का कहना था कि इस तूफान के कारण शुक्रवार से प्रदेश के वातावरण में नमी की मात्रा और बढ़ने की संभावना है। इससे 02 दिन बाद प्रदेश के दक्षिण – पश्चिमी क्षेत्र में बादल छायेंगे और तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। तूफान का असर प्रदेश में नवंबर के प्रथम सप्ताह तक रहने के आसार हैं।

सूत्रों ने बताया कि क्यार तूफान के कारण अरब से लगातार मिली नमी के कारण ही पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। हालांकि अब वातावरण में नमी की मात्रा कुछ कम होने लगी है, लेकिन गुरुवार को अरब सागर में महा नामक चक्रवाती तूफान उठ गया है।

सूत्रों ने बताया कि इसके और शक्तिशाली होकर ओमान की तरफ बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से एक बार फिर प्रदेश में नमी आने का सिलसिला आरंभ होने जा रहा है। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में अण्डमान के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस सिस्टम के कारण भी प्रदेश में नमी बढ़ेगी। इससे नवंबर के पहले सप्ताह में अलग – अलग स्थानों पर बरसात का क्रम जारी रहने के आसार हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.