कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्‍थल एवं हैलिपेड का निरीक्षण

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के मुख्‍यातिथ्‍य में प्रस्‍तावित स्‍वामित्‍व योजना के कार्यक्रम को लेकर कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्‍थल एवं हैलिपेड का निरीक्षण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शनिवार 18 जनवरी को जिले में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्‍य में प्रस्‍तावित स्‍वामित्‍व योजना के राज्‍य स्‍तरीय हितलाभ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता ने कार्यक्रम स्‍थल पॉलिटेक्निक मैदान तथा हैलिपेड का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया।

उन्‍होंने मंचीय कार्यक्रम, सभा स्‍थल पर बैठक व्‍यवस्‍था, वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री सी एल चिनाप, अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खण्‍डायत, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री जे डी शर्मा, एस डी एम सहित अन्‍य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल ने विभिन्‍न खाद्य प्रतिष्‍ठानों से लिए नमूने

कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के आदेश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन सिवनी द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से आज दिनांक 16 जनवरी 2025 सिवनी शहर में स्थित कृष्णा दूध डेयरी बाहुबली चौक , साहू दूध डेयरी छिंदवाड़ा रोड, शारदा दूध डेयरी यूको बैंक के पास, कारोबारियों का औचक निरीक्षण किया गया, इसी क्रम में मां  जगदम्बा राइस मिल,दीपक राइस मिल भोमा,गोयल ट्रेडर्स कानीबाड़ा, अकबर राइस मिल,न्यू किसान राइस मिल का निरीक्षण किया गया तथा करकोटी स्थित मां जगदम्बा राइस मिल से फोर्टीफाइड राइस का नमूना जांच हेतु लिया गया।

पाईप लाईन क्षतिग्रस्‍त करने वाले व्‍यक्ति पर जुर्माना कार्यवाही कर वसूली गई मरम्‍मत की राशि

प्रबंधक जल निगम सिवनी श्री अभिषेक प्रधान द्वारा बताया गया कि मंगलवार 14 जनवरी को सिद्धघाट समूह नलजल योजना से पेयजल आपूर्ति न होने की समस्‍या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घंसौर, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत धनौरा तथा जल निगम के अधिकारीयों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर पाया कि ग्राम बरेली के व्‍यक्ति द्वारा मुरम खुदाई के दौरान पाईपलाईन को क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। जिससे योजना से जुडे 17 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिससे संबंधित व्‍यक्ति पर कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त पाईप लाईन के सुधार कार्य में होने वाले व्यय का जुर्माना पंचायत के माध्यम लिया गया है। जल निगम द्वारा संबंधित संविदाकार से पाईप लाईन का सुधार कार्य पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति दुरूस्‍त करा दी गई है।

AKHILESH DEUBY

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.