जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी का कलेक्‍टर सुश्री जैन ने किया शुभारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के परिपेक्ष्‍य में जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी एसडीएम कार्यालय परिसर सिवनी में लगाई गई है।‍ जिसका शुक्रवार को कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। प्रदेश सरकार की जनकल्‍याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर केंद्रित यह प्रदर्शनी 13 से 15 दिसम्‍बर तक लगाई गई है। जिसका आमनागरिक अवलोकन कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं शासकीय कर्मियों के लिए समस्‍या निवारण शिविर का आयोजन 31 दिसम्‍बर से

जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग अतंर्गत कार्यरत, सेवानिवृत शिक्षक संवर्ग के शासकीय सेवकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आगामी शीत कालीन अवकाश 31 दिसम्‍बर से 04 जनवरी 2025 तक की समयावधि में जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिससे संबंधित शिक्षक, शासकीय सेवक भी अपनी समस्या के निवारण हेतु शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभागांतर्गत 31 दिसम्‍बर  से 04 जनवरी 2025 तक शास. उत्‍कृष्‍ट विद्या. सिवनी में प्रातः 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविर में संकुल केन्द्र के अंतर्गत कार्यरत, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित शिकायत हो तो उपस्थित होकर अपनी शिकायत को निवारण करा सकते हैं।

AKHILESH DEUBY

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.