(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। देश की पूर्व प्रधान मंत्री आयरन लेडी प्रियदर्शनी श्रीमति इंदिरा गांधी की जयंति जिला काँग्रेस कार्यालय में मनायी गयी। जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार खुराना ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्ज्लित किया। उपस्थित काँग्रेस जनों ने छाया चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिला काँग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजिक अकील द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंदिरा गांधी की जयंति के अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी के त्याग और बलिदान देश सेवा के कारण आज भी देश वासियों के दिलों में राज कर रहीं हैं।
वक्ताओं ने कहा कि बचपन से ही इंदिराजी के मन में देश सेवा का जज़्बा था। उन्होंने बचपन में अंग्रेजों के खिलाफ वानर सेना का गठन किया। पहली बार उन्हें केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री बनाया। गया लाल बहादुर शास्त्री की अचानक मृत्यु के बाद उन्हें देश का प्रधान मंत्री बनाया गया।
वक्ताओं ने कहा कि उनके प्रधान मंत्री बनने पर विरोधी लोग उन्हेें मोम की गुड़िया कि संज्ञा दे रहे थे। प्रधान मंत्री बनने के बाद उनके द्वारा देश हित में लिये गये निर्णय जैसे – 20 सूत्री कार्यक्रम राजा रजवाड़ों की पेंशन बंद कराना, बीमा, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग कर पाकिस्तान के दो टुकडे़ किये, पाकिस्तान के 90,000 सैनिकों को बंदी बना कर उन्हें सामूहिक माफी दी। अलगाव वादियों पर कठोर कार्यवाही की, पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत परमाणु शक्ति में दुनिया से पीछे नहीं है। यही कारण था कि इंदिराजी के फैसलों ने उन्हें दुनिया के सबसे ताकतबर नेताओं मंे शुमार किया। राजनीतिक दृढ़ता के लिये आज भी विश्व भर में जानी जातीं हैं। जो लोग इंदिरा गांधी को मोम की गुड़िया कहते थें उन्हांेने भी इंदिराजी को आयरन लेडी माना।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.