मेडिकल कॉलेज़ को बिसार दिया काँग्रेस ने!

 

शिवराज सिंह चौहान ने सवा साल पहले किया था भूमिपूजन

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। रात गयी बात गयी की तर्ज पर सिवनी में बनने वाले आर्युविज्ञान महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज़) को बिसार दिया गया है। पिछले साल 05 अक्टूबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बींझावाड़ा में मेडिकल कॉलेज़ के भवन निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया था।

विधान सभा चुनावों की घोषणा के एन पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा सिवनी सहित दो जिलों में मेडिकल कॉलेज़ खोले जाने की घोषणा के साथ ही 05 अक्टूबर को सिवनी में मेडिकल कॉलेज़ के लिये भूमि पूजन किया गया था। इसके बाद छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज़ के तत्कालीन डीन स्व.डॉ.तकी रज़ा को सिवनी के कॉलेज़ का प्रभारी डीन बनाया गया था।

उस दौरान यह बात भी उभरकर सामने आयी थी कि स्व.डॉ.तकी रज़ा के द्वारा सिवनी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज़ के भवन एवं अन्य मामलों में राज्य और केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाने का काम किया जायेगा। विडंबना ही कही जायेगी कि उनके निधान के उपरांत इसकी सुध शायद ही किसी के द्वारा ली गयी हो।

पिछले साल दिसंबर में हुए विधान सभा चुनावों के बाद प्रदेश में सरकार बदल गयी और उसके बाद मेडिकल कॉलेज़ की सुध किसी ने नहीं ली। सिवनी के भाजपा विधायक के द्वारा अवश्य ही इस मामले में बीच – बीच में प्रयास किये गये हैं। विधान सभा चुनावों के पहले मेडिकल कॉलेज़ को लेकर आरोप प्रत्यारोपों के दौर भी चलते रहे।

लोगों का कहना है कि सत्ता परिवर्तन के उपरांत जिला और नगर काँग्रेस कमेटी को इस मेडिकल कॉलेज़ के लिये नये सिरे से प्रयास करना चाहिये थे क्योंकि यह सिवनी जिले के नागरिकों के लिये एक सौगात से कम नही होगी। इसके बाद भी साल भर में श्रेय की सियासत के चलते यह पूरा का पूरा मामला ठण्डे बस्ते के हवाले कर दिया गया है।

लोगों का कहना है कि जिले के चारों विधानसभा के विधायकों के बीच जिला काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को सामंजस्य बैठाते हुए मेडिकल कॉलेज़ बनाये जाने के मार्ग प्रशस्त करना चाहिये ताकि आने वाले समय में जिले सहित प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सके।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.