कांग्रेस ने रखी सदस्यता अभियान की बैठक

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिवनी(ग्रामीण) के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सिवनी में सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी।

उक्त संबंध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रविन्द्र बघेल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष जितेन्द्र सनोडिया ने बैठक के संबंध में अपनी बात रखते हुऐ बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षो को निर्देशित किया है कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये बैठके आयोजित करे, इसी तारतम्य में जिले के कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना के मार्ग दर्शन में ब्लाक स्तरीय बैठक की जा रही ह।

आपने कहा कि इसमें प्रत्येक बूथ में जाकर कांग्रेस की सदस्यता अभियान में गति प्रदान करनी है। अधिक से अधिक नये सदस्य बनाना है ताकि आम जन कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के सदस्य बने। चुंकि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने देश का सर्वाधिक विकास किया है। प्रत्येक गरीबो के उत्थान के लिये कार्य किया है। कांग्रेस कार्यकर्त्ता हमेशा आम जनों के हितो की लडाई लडी है और क्षेत्र के विकास के लिये सतत प्रयत्न शील रहते है जिसके चलते ग्रामीण स्तर पर पेयजल समस्या, बिजली की समस्या एवं अन्य समस्याओं का निराकरण जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना द्वारा तत्परता से किया जाता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.