त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सेंट्रल इंडिया खादिमउल हुज्जाज कमेटी की सिवनी ईकाई का त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
उपस्थित जनसमूह के द्वारा सर्वसम्मति से कमेटी के संरक्षक के पद पर हॉजी मोहम्मद यूसुफ पटेल साहब, हाजी सैय्यद गुलाम हैदर साहब, अल्हाज़ अब्दुल सत्तार खान एवं हॉजी मोहम्मद आरिफ खान को चुना गया। तत्पश्चात् कमेटी के अध्यक्ष पद पर अल्हाज मोहम्मद नजीर खान को सर्वसम्मति से चुना गया एवं इन्होंनेे इस पद को स्वीकार करते हुए प्रत्येक वर्ष में 03 हज प्रशिक्षण एवं हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का विश्वास दिलाते हुए अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया।
इस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष हेतु हाजी अब्दुल मोईन खान, हाजी इरफान उल हक, सचिव पद पर अबरार अहमद साहब, सह सचिव पद पर हाजी मोहम्मद साबिर खान, मोहम्मद सोहेल हैदरी, मोहम्मद अरशद हैदरी, कोषाध्यक्ष पद पर अल्हाज अब्दुल वाहिद खान (मुन्ना भाई) एवं मीडिया प्रभारी के रूप शानू पाशा, फिरोज खान एवं सादिक खान को मनोनीत किया गया।
सेंन्ट्रल इंडिया खादिमउल हुज्जाज कमेटी की जिला ईकाई का जिला स्तर की कार्यकारिणी के सदस्यों का भी गठन किया गया जिसमें लखनादौन ब्लॉक से रफीक अहमद खान, धनौरा ब्लॉक से अनवर आलम, छपारा ब्लॉक से इनायत मोहम्मद खान, बरघाट ब्लॉक से बसीउर्रहमान खान, डॉ.रियाज खान, जाहिद खान, अरी से अब्दुल हकीम पटेल, कान्हीवाड़ा से हाजी मोहम्मद हामिद खान, खवासा से हाजी मोहम्मद साबिर खान को शामिल किया गया है।
समिति के अन्य कार्यकारिणी सदस्यो में हाजी लियाकत अली, डॉ.सैयद शमसुल हसन, समीउर्रहमान खान (बब्लू), हाजी मोहम्मद असलम (अत्तू भाई), शकील अख्तर, अब्दुल नईम खान, मोहम्मद सफदर शाह, हाजी इश्तयाक खान, हाजी अब्दुल नईम खान, अब्दुल हमीद खान, हादी खान, हाजी मोहम्मद अतीक (बॉस), अकबर अली को बनाया गया।
कमेटी के सचिव अबरार अहमद द्वारा बताया गया कि यह निर्णय लिया गया है कि 07 अप्रैल एवं 09 जून को हाजियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमें जिले एवं बाहर के हज प्रशिक्षकों को बुलाकर हज यात्रियों को बेहतरीन से बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जायेगा।

——————-

आदित्य का सुयश
(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल इंग्लिश मीडियम के छात्र आदित्य वर्मा ने नवमीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर शाला और नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय होगा कि आदित्य वर्मा एडवोकेट महेश वर्मा बन्टी के सुपुत्र हैं। आदित्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों सहित अपने दादाजी वरिष्ठ मीसाबंदी अशोक श्रीवास्तव व माता – पिता को दिया है। आदित्य की इस सफलता पर शुभ चिंतकों, मित्रों ने बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.