कंटेनर से चोरी हुए मोबाईल!

 

फोरलेन पर बंजारी घाट के पास हुई घटना

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। फोरलेन पर बंजारी घाट के पास पंचर होकर दुर्घटनाग्रस्त हुए कंटेनर से मोबाईल चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि एक कंटेनर चेन्नई से माल भरकर हरियाणा के झज्जर के लिये रवाना हुआ था। यह कंटेनर बीति रात लगभग तीन बजे छपारा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर बंजारी घाट के पास पंचर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद इसका चालक पास के ढाबे में जाकर सो गया।

सूत्रों ने बताया कि चालक के द्वारा कंटेनर में मोबाईल भरे होने और उनके चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी गयी। चालक ने बताया कि चेन्नई से जब वह निकला था उस समय उसे यह नहीं बताया गया था कि कंटेनर में क्या भरा हुआ है! यह पूरी घटना क्या थी् कैसे घटी! इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिल पायी है।

बहरहाल मौके की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खारपुसे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन अरविंद श्रीवास्तव, लखनादौन नगर निरीक्षक भी घटना स्थल पर पहुँचे। कंटेनर के आसपास भारी तादाद में पुलिस बल एकत्र हो गया था। जिस कंपनी को मोबाईल भेजे जा रहे थे, उसके कर्मचारियों के आने के बाद ही वस्तु स्थिति का पता चल पायेगा।

वैसे एक बात और गौरतलब होगी कि यह वाहन जब एकीकृत जाँच चौकी मेटेवानी से होकर गुजरा होगा तब चौकी में की जाने वाली जाँचों से यह वाहन किस तरह बचकर निकल गया और जाँच चौकी के कारिंदों को यह पता नहीं चल पाया कि इसमें इतनी तादाद में मोबाईल भरे हुए हैं, भी आश्चर्य का विषय माना जा रहा है।