जारी है खाद्य पदार्थों की जाँच

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं जाँच हेतु गठित संयुक्त दल द्वारा 29 जुलाई को भी खाद्य पदार्थों की जाँच की जाकर नमूने संकलित किये गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर इस दौरान लकी मिल्क एजेंसी सिवनी से हल्दीराम दूध, साईराम होटल एवं चौरसिया होटल आदेगाँव से खोवा, गप्पू यादव दूध विक्रेता से दूध, महेश बघेल दूध विक्रेता से दूध, राजेन्द्र बघेल दूध विक्रेता से दूध, हरि यादव दूध विक्रेता से दूध, श्रावणी मार्केटिंग बरघाट से मंथन घी, एम.एस. गुप्ता किराना एवं अनाज भण्डार से साबूदाना, न्यू किराना बोरिकला बरघाट से शक्कर के नमूने जाँच हेतु लिये गये है जिन्हें जाँच हेतु राज्य प्रयोग शाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है।

इनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। खाद्य पदार्थों की जाँच हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अभी तक दूध के 12 नमूने, खोवा के 07 नमूने, घी के 03 नमूने, पनीर के 02 नमूने, अन्य दुग्ध उत्पादों के 02 नमूने एवं अन्य खाद्य पदार्थों के 02 नमूने लिये जाकर जाँच हेतु भेजे गये है। बताया गया है कि खाद्य पदार्थाें के जाँच की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.