कोरोना वायरस : शालाओं, कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद

 

अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन भी रहेंगे प्रतिबंधित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सतर्कता हेतु आमजनों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। 20 से अधिक व्यक्तियों के एक समय में एकत्रित होने की संभावना वाले समस्त सार्वजनिक एवं निज़ि कार्यक्रम प्रतिबंधित किये जाये। समय – समय में शासन द्वारा जारी एडवायज़री का आमजनों में प्रसार – प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।

उक्ताशय के निर्देश जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सोमवार 16 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई समय सीमा बैठक में दिये गये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य संबंधित विभाग समन्वित होकर पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें।

इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की ही उपस्थिति रही।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देश के अनुसार बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं के अतिरिक्त सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों, महाविद्यालयों, प्राइवेट कोचिंग संस्थानों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, मैरिज लॉन, सिनेमा घरों, जिम सेन्टर के साथ ही समस्त भीड़भाड़ वाले संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी अनुविभागीय दण्ड अधिकारियों को अपने – अपने अनुभाग में समाज सेवियों एवं धर्मावलंबियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण एवं अन्य जानकारी आमजनों में प्रसारित करने हेतु प्रदाय करने के साथ ही समस्त धार्मिक एवं सार्वजनिक आयोजनों को स्थगित करने की समझाइश देने के निर्देश दिये। वर्तमान में संचालित समस्त खेल प्रतियोगिताओं को भी प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग की संक्रमण से बचाव को लेकर की जा रही कार्यवाही तथा विभागीय तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी सिविल सर्जन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये। उन्होंने जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के परतापुर रोड स्थित हॉस्टल में आइसोलेशन सेन्टर बनाने तथा जिला चिकित्सालय में सर्दी, खांसी एवं बुखार तथा अन्य संक्रमण के लक्षण वाले मरीज़ों के लिये पृथक ओपीडी एवं दवाई व्यवस्था के निर्देश दिये।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेंच पार्क प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर टुरिया एवं कर्माझरी गेट में पहुँचने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग के साथ आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। साथ ही हाल ही में विदेश यात्रा से लौटने वाले निवासियों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें आइसोलेट करने हेतु उन्होंने निर्देशित किया।

उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स में मास्क तथा सेनेटाइजर निर्धारित मूल्यों में ही मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यदि कोई दुकानदार अधिक मूल्य में बिक्री करता पाये जाये तो उस पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु उन्होंने निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों – कर्मचारियों को पूर्ण सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिये।