बेटियों ने सोलह श्रृंगार कर किया सोलो डांस

अग्रवाल समाज की महिलाओं ने उत्साह से मनाया गणगौर उत्सव

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। जबलपुर रोड़ स्थित अग्रसेन भवन में गणगौर उत्सव समारोह अग्रवाल समाज की महिलाओं व बेटियों ने उत्साह से मनाया। घर के रीति-रिवाज से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में नवविवाहि बेटियों ने हिस्सा लिया।

राजस्थानी व मारवाड़ी लिवाज में सोलह श्रृंगार कर सजी नवविवाहित दुल्हनों ने रोचक तरीके से अपना व परिवार का परिचय देकर रैम्प वाक किया। इस दौरान नवविवाहिताओं से घरेलू कामकाज से संबंधित मनोरंजक सवाल पूछे गए। अग्रवाल समाज के अग्रोहा सखी मंच ने गणगौर उत्सव कार्यक्रम में दुल्हन के लिवाज में सजी नवविवाहित बेटियों का जोरदार स्वागत किया। इससे पहले सिवनी अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज श्री अग्रसेन व माता महालक्ष्मी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

सखी मंच पदाधिकारियों ने अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल (भालोटिया), महासचिव श्री नरेश अग्रवाल, सहसचिव श्री सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल. श्री अजय अग्रवाल श्री संजय अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया। अग्रवाल समाज के महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती शीतल अग्रवाल का मंच की ओर आत्मीय स्वागत किया गया।

मंच की अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंघानिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीमती हर्षिता अग्रवाल, श्रीमती शिवानी अग्रवाल, श्रीमती रिया पारासर, श्रीमती पलक शर्मा, श्रीमती स्वर्णा शर्मा ने सोलह श्रृंगार कर भाग लिया। सांस्कृतिक में जेल सजाओं व अन्य प्रतियोगिताओं में शिवानी अग्रवाल प्रथम रही। सोलो डांस में नवविवाहितों ने प्रदर्शन किया। दुल्हानों ने ससुराल के तौर तरीकों से जुड़े सवालों का खूबसूरती से जवाब दिया। नवविवाहित बेटियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही रैम्प वाक कर उत्साह के साथ अपना परिचय दिया। मंचीय कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचिता अग्रवाल, श्रीमती बरखा अग्रवाल ने किया। सखी मंच के महिला ग्रुप ने मनमोहन नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित महिलाओं ने सराहा।

अखिलेश दुबे

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.