छिंदवाड़ा को पटखनी देकर डीसीए सिवनी पहुँची सेमी फाईनल में

 

सिवनी के हम्माद और पुनीत ने झटके 07-07 विकेट

(प्रदीप श्रीवास खुट्टू)

सिवनी (साई)। जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जबलपुर के नीमखेड़ा मैदान पर खेली जा रही जिला क्रिकेट संघ की 15 वर्ष आयु समूह की संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में, जिला क्रिकेट संघ सिवनी की टीम ने सशक्त मानी जाने वाली छिंदवाड़ा की टीम को तीन विकेट से शिकस्त देते हुए सेमी फाईनल में प्रवेश कर लिया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीसीए सिवनी के सचिव शाहिद नज़ीर ने बताया कि दो दिवसीय खेले गये इस मुकाबले में छिंदवाड़ा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सिवनी की कसी हुई गेंदबाजी के सामने छिंदवाड़ा के कप्तान का फैसला सही साबित नहीं हुआ और उसके सभी बल्लेबाज 91 के कुल योग पर ही पवैलियन लौट गये।

छिंदवाड़ा की ओर से सागर यादव ही एकमात्र सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए जिन्होंने सिवनी के गेंदबाजों का सामना करते हुए 45 रन बनाये। छिंदवाड़ा की टीम को सस्ते में समेटने में सिवनी के पुनीत, हम्माद और प्रतीक का विशेष योगदान रहा जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 4-3-2 विकेट लिये।

जवाबी पारी खेलने उतरी सिवनी की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 122 रन बनाये और विपक्षी टीम पर निर्णायक 31 रनों की बढ़त हासिल कर ली। सिवनी की ओर से विवेक ने 40 जबकि कृष्णा हरडे ने महत्वपूर्ण 21 रनों का योगदान दिया। छिंदवाड़ा की टीम अपनी दूसरी पारी में भी सिवनी के गेंदबाजों का ज्यादा प्रतिकार नहीं कर सकी और उसकी पूरी टीम 134 के कुल योग पर आउट हो गयी।

सिवनी की ओर से बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज हम्माद ने एक बार फिर अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए छिंदवाड़ा के 04 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा। उनके साथ ही पुनीत ने 03 जबकि श्लोक ने 01 विकेट झटकने में सफलता हासिल की।

जिला क्रिकेट संघ सिवनी के सचिव शाहिद नज़ीर ने बताया कि सिवनी की टीम ने छिंदवाड़ा से प्राप्त 105 रनों के लक्ष्य को सात विकेट की कीमत पर हासिल करते हुए छिंदवाड़ा की टीम को प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया और स्वयं सेमी फाईनल में प्रवेश कर लिया। सिवनी की दूसरी पारी में प्रतीक ने बल्ले से भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अर्द्ध शतक ठोका। प्रतीक ने शानदार 58 रन बनाये।

शाहिद नज़ीर ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ सिवनी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना के दिशा निर्देश और वरिष्ठ सचिव अरविंद दत्त दीक्षित के मार्गदर्शन में चुनी गयी सिवनी की टीम के हौसले इस समय पूरी तरह बुलंदी पर हैं। उन्होंने बताया कि टीम के कोच बंटी बिसेन भी समय – समय पर अपनी टीम के खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण सलाह दे रहे हैं जिसका नतीजा यह हुआ कि सिवनी की टीम ने इस प्रतियोगिता से पहले सशक्त मानी जा रही जिला क्रिकेट संघ छिंदवाड़ा की टीम को धूल चटा दी।

डीसीए सचिव ने बताया कि सिवनी का अगला मुकाबला अब दो नवंबर से खेला जायेगा जहाँ बालाघाट और कटनी के मध्य खेले गये मैच की विजेता टीम, सेमी फाईनल में उसके सामने होगी।