समय सीमा बैठक संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार 30 सितंबर को समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़, सहायक कलेक्टर श्याम वीर एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन, समय सीमा में दर्ज प्रकरण, प्रभारी मंत्री के दौरों से प्राप्त आवेदन पत्रों, पी.जी. पोर्टल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर लंबित प्रकरणों पर शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने सी एम हेल्पलाईन में 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त कर ऐसे विभाग प्रमुख जिनकी 100 दिवस की शिकायतों में वृद्धि हुई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार जिला पंचायत के प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही समय सीमा में न होने पर सभी शाखा प्रभारियों का वेतन रोके जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अग्रणी बैक प्रबंधक को सभी बैंकों से समन्वय कर स्वीकृत प्रकरणों के वितरण करवाने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने तथा नवीन जलावर्धन योजना से जिले वासियों को कनेक्शन देने की कार्यवाही में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।