समय सीमा बैठक संपन्न

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 09 दिसम्‍बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खण्‍डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित तथा खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने सर्वप्रथम 11 दिसम्‍बर से प्रारंभ हो रहे मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान एवं जनकल्‍याण पर्व की तैयारियों की समीक्षा कर अभियान में शामिल विभागों के अधिकारियों को विस्‍तृत दिशा-निर्देश दिये। उन्‍होंने मुख्‍यमं‍त्री जनकल्‍याण अभियान अंतर्गत कलस्‍टरवार रोस्‍टर बनाकर ग्रामवार एवं वार्डवार कैंप के आयोजन करते हुए अभियान में शामिल योजना से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने की तैयारी रखने की सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने सभी विभाग प्रमुखों को अभियान अवधि में ग्रामवार-वार्डवार होने वाले शिविरों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही साथ सभी जनपदों एवं नगरपालिका के अधिकारियों को कैंप के पूर्व इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्‍टर सुश्री जैन विभागवार सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान बिना अटेंड किए उच्‍च लेबल में अग्रेषित हुई शिकायतों के लिए संबंधित लेबल वन अधिकारी पर अर्थदण्‍ड की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्‍त सीएम हेल्‍प लाइन के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर तहसीलदार लखनादौन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने मुख्‍यमंत्री कार्यालय सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों के पत्रों, विभिन्‍न आयोग, न्‍यायालयीन प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी की अधिसूचित सेवाओं आवेदनों के साथ ही जनसुनवाई के लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को किसानों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तय समयानुसार सिंचाई के लिए पानी उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने आखरी छोर के किसान तक समय में पानी पहुंचाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्‍टर सुश्री जैन ने सभी अधिकारियों को जिला पंचायत एवं जनपदों में आयोजित होने वाली सामान्‍य सभी की बैठक में अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.