(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 06 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। वहीं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सीएम हेल्प लाईन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरण, विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों, न्यायालयीन प्रकरण तथा राजस्व महाभियान सहित अन्य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज ऐसी सभी शिकायतें जिनमें संबंधित अधिकारियों द्वारा फॉलोअप दर्ज नहीं किया गया है। उन सभी अधिकारियों पर 100-100 रूपयें प्रति शिकायत अर्थदण्ड आरोपित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा विभागवार की गई विस्तृत समीक्षा के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग में दर्ज शिकायत बिना वजह लंबित रहना पाया जाने पर संबंधित खाद्य निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने धान उपार्जन की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए उपार्जित धान के परिवहन में लापरवाही बरतने वाले परिवहनकर्ताओं पर अर्थदण्ड आरोपित करने के निर्देश जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को दिए हैं। इसी तरह राजस्व महाभियान की प्रगति की अनुभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर सुश्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीमांकन के लिए लंबित आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही कर शतप्रतिशत निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा खाद्यान्न के आवंटन एवं वितरण की समीक्षा करते हुए नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को त्वरित रूप से आवंटित खाद्यान्न को संबंधित संस्थान तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं साथ ही स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को उपलब्ध कराये जा रहे माध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा मात्रा पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ग्रामवार एवं निकायवार अनुशंसा के लिए लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर सुश्री जैन ने सहायक संचालक उद्यानिकी को छपारा के देशी सीताफल के रकबा बनाने के लिए सभी नर्सरियों में पौधे तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि आगामी मौसम में तैयार पौधों को वृक्षारोपण कराया जा सके। इसके साथ ही जिले में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाये जाने की संभावनाओं तथा प्रोत्साहन को लेकर भी जिला उद्योग कार्यालय एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने सभ निकायों के अधिकारियों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर सुश्री जैन के प्रोत्साहन पर जिला अधिकारियों ने निक्षय मित्र बनने की दी सहमति-
कलेक्टर सुश्री जैन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को शासन के टीबी मुक्त भारत अभियान से अवगत कराते हुए निक्षय मित्र की भूमिका से अवगत कराते हुए बताया कि निक्षय मित्र योजना एक तरह से टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस अभियान के तहत व्यवस्था की गई है कि निक्षय मित्र बनने वाला व्यक्ति या संस्था 06 माह के लिए किसी गांव, वार्ड, पंचायत, ब्लॉक या जिले के किसी टीबी रोगी को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण के स्तर पर जरूरी मदद उपलब्ध करा सकते हैं। कलेक्टर सुश्री जैन के प्रोत्साहन पर सभी जिला अधिकारियों द्वारा को निक्षय मित्र बनने की सहमति प्रदान की गई।
बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तर पर होने वाली परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झांकियों के प्रदर्शन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।
लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.