सर्पदंश से मौत

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी में इन दिनों मौसम लगातार ही करवट लेता दिख रहा है। कभी ठण्डी हवाएं लोगों को ठिठुरा देती हैं तो कभी गर्मी का अहसास बैचेनी उत्पन्न करने लगता है।

इसी बीच बूंदाबांदी और बारिश का दौर भी आ जाता है। ऐसे मौसम में जमीन के अंदर रहने वाले विषधर भी अपनी उपस्थिति जब-तब दर्ज करा रहे हैं जिसके चलते सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। बण्डोल क्षेत्र में एक व्यक्ति को सर्प ने डंस दिया। ग्राम बिहिरिया निवासी विष्णु (50) पिता बालकराम जंघेला जब खेत में काम कर रहे थे तभी एक सर्प ने उन्हें डंस दिया।

सर्पदंश से पीड़ित विष्णु को उपचार के लिये जब तक जिला चिकित्सालय पहुँचाया जाता तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.