(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग की फुल बैंच आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में सिवनी जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी।
इसमें मानव अधिकार आयोग सदस्य मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह तथा रजिस्ट्रार जे.पी. राव की उपस्थिति में आयोजित फुल बैंच में सिवनी जिले के पुराने 25 मामलों में से 17 का निराकरण किया गया तथा आठ प्रकरण रिपोर्ट प्रक्रिया हेतु लंबित रखे गये हैं। इसी तरह फुल बैंच में प्राप्त 23 नये आवेदनों में से छः आवेदनों का निराकरण तत्काल आयोग द्वारा कर दिया गया तथा 17 की रिर्पाेट माँगी गयी है। इस प्रकार कुल 23 प्रकरणों का निराकरण मानव अधिकार आयोग की फुल बैंच द्वारा किया गया।
मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित फुल बैंच में प्रकरणों के निराकरण के साथ ही आवेदकों को उनके हितलाभ का वितरण भी किया गया। इसमें कुशल कुमार पिता गोविंद प्रसाद यादव विवेकानंद वार्ड सिवनी को अनुकम्पा नियुक्ति, कुदिया बाई पति मालेराम चौहान को पति की मृत्यु पर राहत अनुशंसा समिति द्वारा प्रवाधानुसार आठ लाख 25 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी तरह नवीन आवेदन लेकर पहुँचीं जैतपुर खुर्द निवासी सविता तिवारी को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तथा घसियारी मोहल्ला सिवनी निवासी प्रकाश यादव को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा व्हील चेयर प्रदाय की गयी।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे सहित सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रही।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.