महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में बिजली के खंबे लगाने की माँग

 

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को हो सकती है परेशानी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर सीमा से लगे महाकालेश्वर बोरदई स्थित मंदिर की सीढ़ियों पर लगभग एक वर्ष पहले बिजली के खंबे हवा – तूफान आने पर क्षतिग्रस्त होकर गिर गये थे। इसके चलते मंदिर एवं सीढ़ियों में प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गयी है।

ग्रामवासियों ने बताया कि इस संबंध में 25 फरवरी को भी लिखित आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक प्रकाश के नाम पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले विद्युत वितरण कंपनी की ओर से बिजली के तीन खंबे मंदिर प्रांगण में पहुँचाये गये थे लेकिन उनमें से दो खंबे उठाकर विभाग द्वारा वापस ले लिये गये, सिर्फ एकमात्र बिजली का खंबा वहीं पड़ा हुआ है।

महाकालेश्वर धाम बोरदई के मंदिर पुजारी पं.राघवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 21 फरवरी को शिवरात्रि पर्व पर मंदिर में मेला का आयोजन किया जाना है। इसके अतिरिक्त सुबह, शाम एवं रात्रि में पूजा अर्चन तथा विशेष जलाभिषेक का भी आयोजन होता है।

मंदिर में शहर समेत आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शिव पूजन, अभिषेक के लिये पहुँचते हैं ऐसे में सीढ़ियों में प्रकाश व्यवस्था का होना अत्याधिक आवश्यक हो गया है। मंदिर पुजारी व ग्राम वासियों ने बिजली अधिकारियों से माँग की है कि शीघ्र ही प्रकाश व्यवस्था का उचित प्रबंध किये जाने के लिये यहाँ बिजली के खंबे लगाये जायंे जिससे श्रद्धालुजनों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।