(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। ग्राम पंचायत बिहिरिया (नगझर) में हुए निर्माण कार्यों और अन्य मामलों को लेकर जाँच की माँग ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। ग्रामीणों ने यहाँ के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर कार्यवाही की बात कही है। उनका आरोप है कि पंचायत में जो भी काम हुए हैं वे नियम विपरीत हुए हैं। इसमें मशीनों से काम कराकर मजदूरों के नाम से राशि निकाली गयी है।
इन कामों में की जाये जाँच : गाँव के प्रवीण कुमार बघेल व अन्य ने शिकायत में आरोप लगाया कि पंचायत में बिना निविदा के चार सालों से मनमाने दर पर सामाग्री खरीदी जा रही है। बिहिरिया जमुनिया टोला में बनी रोड में डस्ट का उपयोग किया गया। रोजगार गारंटी में मजदूरों की हाजिरी फर्जी भरी गयी, जबकि गाँव में अधिकांश मजदूर तो पलायन कर चुके हैं। सुदूर सड़क व कूप निर्माण के अलावा अन्य कामों में मनमानी की गयी।
यहाँ पर की गयी मनमानी : गाँवों में शौचालय निर्माण अधूरा है। वहीं कई के शौचालय बने ही नहीं और पैसा निकाल लिया गया। गाँव में जो अपात्र लोग हैं उनको योजनाओं का लाभ मिल रहा है। स्वरूपचंद के खेत से गोपाल के खेत तक रोड बनायी गयी लेकिन उसमें भी जेसीबी का उपयोग किया गया। मुरम भी मनमानी डाली गयी। तालाब टोला की मुरम बेची गयी और ग्राम पंचायत के खाते में राशि जमा नहीं की गयी। सभा मंच में नाबालिगों से भी काम कराया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि सरपंच व उसके परिवार के लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.