(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अधिकारी एवं कर्मचारी दिव्यांग संघ ने छिंदवाड़ा पहुँचकर मुख्यमंत्री कमल नाथ को ज्ञापन देकर दिव्यांगों की माँगों को पूरा करने की अपील की है।
संघ के अध्यक्ष इंजीनियर नरेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव हाजी असदल्ला खान ने बताया कि ज्ञापन में निःशक्तजनों को निकाय चुनाव में आरक्षण प्रदान करने, निःशक्त कर्मचारियों का भत्ता जो 150 रूपये है उसे बढाकर एक हजार रूपये करने एवं विकलांगों की महा पंचायत बुलाने व सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स को 05 प्रतिशत डी.ए. देने की माँग की है। इस मौके पर संघ के शैलेन्द्र गौर, राजु चढ़ार, घनश्याम खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.