जानें क्या हैं कारण और कैसे करें रोकथाम
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मौसम में उतार – चढ़ाव और नमी के बीच मच्छरों का लार्वा तेजी से पनप रहा है। घरों और कार्यालयों में कूलर व टायरों में भी मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। नगर पालिका के साथ ही साथ स्थानीय निकायों सहित मलेरिया विभाग के द्वारा अब तक मच्छरों के शमन के लिये माकूल उपाय न किये जाना लोगों के लिये चिंता का विषय बन रहा है।
बिगड़ रहे हालात : जानकारों का कहना है कि इस साल अच्छी बारिश के बाद मौसम और तापमान में लगातार उतार – चढ़ाव हो रहा है। धूप और नमी के बीच मच्छरों के पनपने की अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। नगर पालिका सहित स्थानीय निकायों के द्वारा लगातार मच्छरों के शमन के उपाय नहीं किये जा रहे हैं।
जानकारों के अनुसार, मच्छरों के पनपने और क्षेत्र में संक्रमण की शिकायत मिलने के बाद ही संबंधित जगह दवा का छिड़काव किया जाता है। नियमित सफाई और तापमान में बदलाव के साथ लगातार छिड़काव नहीं होने से मलेरिया, डेंगू का संक्रमण बढ़ रहा है।
इन कारणों से बेकाबू हो रही बीमारी : घरों – ऑफिस में लगे कूलरों के पानी की सफाई नहीं हो रही है। टायर, बर्तन में भरे पानी की अनदेखी। नालियों की सफाई और पानी निकासी व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, सभी क्षेत्रों में नहीं हो रही फॉगिंग। निजि अस्पतालों में आरंभ में गुपचुप पॉजीटिव मरीजों का उपचार किया गया, इससे क्षेत्र में सर्वे और रोकथाम नहीं हो सका।
इसके अलावा स्थानीय निकायों और स्वास्थ्य विभाग, निजि अस्पतालों के बीच सामंजस्य का अभाव के साथ ही साथ बीमारी पर नियंत्रण के लिये संयुक्त कार्ययोजना नहीं बनाये जाने के कारण हालात बिगड़ते दिख रहे हैं।
dengue

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.