शासन की योजनाओं के लिये भटक रहे दिव्यांग!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

कुरई (साई)। शासन द्वारा अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिये प्रयास कर रही है लेकिन कुरई विकास खण्ड के ग्राम खवासा में रहने वाले युगल दंपती को मूकबधिर होने के कारण शासन की योजना का लाभ नही मिल रहा है। विगत 01 माह से जनसुनवायी में आने के बावजूद भी इनकी सुनवायी नही हो रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खवासा निवासी माजिद बैग एवं पत्नी शबाना बैग जो कि गूंगे एवं बहरे है। पत्नी शबाना ने कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है और विगत एक माह से प्रति मंगलवार को शासन से निकलने वाली मूक बधिरों के लिये शासन की योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन दे रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन के पास इन मूकबधिरों के लिये कोई योजना नही है। जिससे यह लोग लाभान्वित हो सके।

परिवारजनों ने बताया कि फिलहाल तो हम लोग इनका जीवन यापन कर रहे है लेकिन उनकी उम्र हो चुकी है और माजिद एवं शबाना के 04 बच्चे है जिन्हें भविष्य में कौन पालेगा इसकी चिंता बनी हुई है। अगर शासन इन्हें स्वयं का रोजगार अथवा कोई भी नौकरी दे देता है तो उन्हें उम्मीद है कि वे अपने परिवार का भरण पोषण उचित तरीके से कर पाएंगे।