(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। गुजरे जमाने में मिशन हाई स्कूल के लोकप्रिय शिक्षक रहे बहुप्रतिभा के धनी स्व.प्रभाकर मुकुन्द ढवले की गुरूवार 22 फरवरी को बीसवीं पुण्यतिथि है।
उल्लेखनीय होगा कि हिन्दी और अंग्रेजी विषय के अपनी विशिष्ट शैली में अध्यापन कराने के चलते जहाँ वे विद्यार्थियों में अत्यंत लोकप्रिय थे, वहीं वे लेखक और व्यंग्यकार भी थे। इतना ही नहीं विभिन्न सामाजिक और शासकीय कार्यक्रमों का कुशल संचालन उनके द्वारा किया जाता था। वे इतने दूरदर्शी थे कि उन्होंने वन लाइनर (अत्यंत सीमित शब्दों में अपनी बात रखने वाले) की कल्पना 80 के दशक में ही कर ली थी और वे उसे बखूबी अंजाम भी दिया करते थे।
जिला मुख्यालय से प्रकाशित होने वाले दैनिक संवाद कुंज में सम सामयिक विषयों पर उनके द्वारा किये जाने वाले तीखे प्रहारों को लोग बहुत ही चाव के साथ पढ़ा करते थे। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले क्रिकेट मैचों का आँखों देखा हाल सुनाने में भी उन्हें महारथ हासिल थी।
पी.एम. ढवले के निधन के उपरांत एक बहुुमुखी प्रतिभा का अवसान हो गया था। उनके बाद आयी इस दीर्घकालिक रिक्तता को आज भी नहीं भरा जा सका है। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट परिवार उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित करता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.