फोरलेन निर्माण की उड़ती धूल कर रही लोगों को बीमार
(जाहिद शेख)
कुरई (साई)। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुरई में सालों बाद हो रहे फोरलेन निर्माण में निर्धारित मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। चारों ओर उड़ रही धूल लोगों को बीमार कर रही है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञातव्य है कि मोहगाँव से खवासा तक के सड़क निर्माण का काम दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिये कुरई शहर के अंदर मार्ग के निर्माण हेतु तीन किलोमीटर लंबा विचलन मार्ग बनाया गया है। इस विचलन मार्ग पर ठेकेदार कंपनी के द्वारा महज मिट्टी डाल दी गयी है जिसके कारण यहाँ चौबीसों घण्टे धूल उड़ती नजर आती है।
उल्लेखनीय होगा कि देश के सबसे लंबे और व्यस्ततम मार्ग होने के कारण इस सड़क पर सबसे ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। इस विचलन मार्ग पर ठेकेदार कंपनी के द्वारा महज रस्म अदायगी के लिये सुबह पाँच बजे के आसपास पानी डाला जाता है। गर्मी के मौसम में यह पानी जल्दी ही सूख जाता है। इसके बाद चौबीस घण्टों, यहाँ धूल के गुबार उठते रहते हैं।
बताया जाता है कि नियमानुसार जहाँ डामरीकरण नहीं है वहाँ कम से कम चार से पाँच घण्टे में पानी का छिड़काव किया जाना आवश्यक होता है। इसके चलते उड़ती धूल लोगों के फेफड़ों में समा रही है और लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से ध्यानाकर्षण की अपील की है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.