उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में लागू लॉक डाउन अवधि में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं के लिए व्यवस्था की गई है।

जिले के पात्र 254275 परिवारों को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान से माह मार्च, अप्रैल एवं मई का खाद्यान्न प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम खाद्यान्न (3 किलोग्राम गेहूं एवं 2 किलोग्राम चाँवल )के मान से शासन द्वारा रियायती मूल्य 1 रुपए प्रति किलोग्राम पर वितरित किया जा रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिले के समस्त 254275 पात्र परिवारों को माह अप्रैल एवं मई का 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से 2 माह का चाँवल निशुल्क वितरण किया जा रहा है।

इस अवधि में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के ऐसे हितग्राहियों को भी राशन वितरित किया जायेगा, जिनके राशन कार्ड अथवा पात्रता पर्ची शासन से प्राप्त नहीं हुई है किंतु वह पात्रता पर्ची के लंबित श्रेणी में रखे गए हैं। ऐसे सभी हितग्राहियों को शासन द्वारा माह अप्रैल का खाद्यान्न 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से, जिसमें 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चाँवल निशुल्क वितरित किया जाएगा। उपरोक्त खाद्यान्न वितरण हेतु सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को पीओएस मशीन में हितग्राहियों की आईडी फीड कर खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं तथा पात्र हितग्राही को दुकानों में उपलब्ध किसी भी मद के स्टॉक से एक साथ पूर्ण खाद्यान्न वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की गई है कि वह लॉक डाउन में शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर क्रमबद्ध रूप से अपना खाद्यान्न प्राप्त करें किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे सही जानकारी के लिए 07692-223966 जानकारी प्राप्त करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.