(खेल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिला बैडमिंटन संघ सिवनी के तत्वावधान में 18 जनवरी से आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा की गयी।
जिला बैडमिंटन संघ के मीडिया प्रभारी संदीप छांगवानी ने बताया कि इस 05 दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा में लगभग 150 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया, जिसमें अनेक प्रतिभाएं उभर कर सामने आयीं। इस प्रतियोगिता में अण्डर 15 बालक वर्ग में विजेता अभिनंदन साहू, रहे।
इसी तरह अण्डर 15 बालिका वर्ग में विजेता कु.आर्या बोकड़े, उप विजेता शिवी मालवीय, अण्डर 19 बालक सिंगल वर्ग में विजेता प्रद्युम्न बघेल, उप विजेता अंश सोनी, अण्डर 19 बालक डबल्स में विजेता अंश सोनी – प्रद्युम्न बघेल, उप विजेता प्रखर भट्ट एवं दीपांश अग्निहोत्री रहे।
इसी तरह ओपन सीनियर्स मेन्स सिंगल में विजेता शशांक ठाकुर, उप विजेता सिद्धार्थ शर्मा, ओपन सीनियर्स डबल्स में विजेता प्रबल अग्रवाल एवं सिद्धार्थ शर्मा उप विजेता राजा खान एवं शशांक ठाकुर, वेटेरन 35 प्लस सिंगल विधा में विजेता सागर नावानी, उप विजेता पवन अग्रवाल, वेटेरन 35 प्लस डबल्स में विजेता राजा खान एवं सागर नावानी, उप विजेता मनोज गुप्ता एवं पवन अग्रवाल रहे।
इसी तरह ओपन महिला विधा में विजेता कु.आर्या बोकड़े उप विजेता कु.मोनिका कहार रहीं। वेटेरन 45 प्लस डबल्स में विजेता मनोज गुप्ता एवं पवन अग्रवाल उप विजेता अतहर खान एवं अस्सू खान रहे। वेटेरन 50 प्लस डबल्स में विजेता मेजर चंद्रा बिसेन एवं मनीष पण्ड्या, उप विजेता सुनील अग्रवाल एवं अतहर खान रहे।
समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतियोगियों को पुरूस्कार वितरित किये गये। कलेक्टर द्वारा खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विजेताओं को बधाई दी गयी एवं उप विजेताओं को भविष्य में विजेता बनने के लिये शुभकामनाएं दी गयीं। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं रंजीत खरे को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.