जिलाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग की आमजनों से अपील

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सतत रूप अन्य जिलों एवं प्रदेशों में निवासरत जिलेवासी अपने घरों को लौट रहें हैं। जिनकी स्क्रीनिंग उपरांत जिला प्रशासन द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को 14 दिन के होम क्वारेंटाईन के निर्देश जारी किए गए हैं तथा ऐसे सभी नागरिकों के घरों पर होम क्वारेंटाईन की जानकारी हेतु पॉम्प्लेट चस्पा किया गया है। जिला प्रशासन सभी व्यक्तियों का सतत रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर निगरानी की जा रही है।

कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बाहर से आने वाले होम क्वारेंटाईन किए गए सभी व्यक्तियों एवं उनके परिवारों से अपील की गई है कि किसी भी स्थिति में घरों से बाहर न निकले, घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाऐं। इसी तरह सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराऐं।

इसी तरह कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि बिना आवश्यक कार्यों के घर से बाहर निकलने वाले, मास्क, गमछे का अनिवार्यतः उपयोग करें तथा सोशल घ्डिस्टेंसिंग को बनाए रखें। उन्होंने अपील की है कि होम क्वारेंटाईन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों की जानकारी जिलास्तरीय कंट्रोल रूम – 07692 223966 पर दें।

कोरोना संकट के बीच मौसम में भी उतार-चढ़ाव जारी है। कभी तापमान में तेजी आ जाती है तो कभी तापमान में कमी आ जाती है। तापमान स्थिर नहीं रहने कारण इसका असर लोगों के जनजीवन पर भी पड़ रहा है, वहीं बारिश और ओलावृष्टि की मार किसानों को झेलना पड़ रही है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर एक बार फिर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में आने वाले तीन-से चार दिनों तक मौसम बदला हुआ रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.