जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने किया सम्मान कराने से इंकार!

 

कहा : असली सम्मान के हकदार सफाईकर्मी हैं उनका करें सम्मान

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्डों में हो रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी प्रवीण सिंह का सम्मान करने की बात आयी तो उन्होंने अपना सम्मान कराने से इंकार करते हुए कहा कि असली सम्मान के हकदार सफाई कर्मी हैं, जो हर मौसम में शहर को साफ रखने में अपनी ताकत झोंक देते हैं।

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में आओ साथ आयें, सिवनी स्वच्छ बनायंे अभियान का आगाज़ कर युद्ध स्तर पर स्वच्छ सिवनी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 29 दिसंबर को संजय वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड की संपूर्ण सफाई एवं पेयजल, विद्युत आपूर्ति का उन्नयन किया गया।

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह भी सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिये उनके बीच पहुँचे। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को सुंदर, स्वच्छ सिवनी बनाने में सहभागी बनने की बात कहते हुए कहा कि सभी को अपना काम पूरी ईमानदारी, लगन से करना चाहिये, आम जनों की अति आवश्यक सेवा से जुड़े होने के कारण उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने कार्य को काम न समझ कर अपनी जिम्मेदारी समझंे और उसे पूरी तरह निभायें।

इस दौरान जिला कलेक्टर श्री सिंह ने स्वयं का सम्मान न करवाते हुए अच्छा कार्य कर रहीं महिला कर्मी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करते हुए 15 दिन में सिवनी को स्वच्छ सुंदर बनायें, उसके उपरांत ही वह अपना सम्मान करवायेंगे।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सफाई कर्मियों के बीच पहुँचकर नीचे बैठकर नाश्ता किया गया। साथ ही उनसे चर्चाएं की गयीं। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री श्यामबीर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी उपिस्थित रहे।