परीक्षाओं के दौरान भी जमकर बज रहे डीजे!

 

पुलिस भी मामले से रख रही अपने आप को दूर!

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। परीक्षाओं के मद्देनज़र ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में जिला प्रशासन के आदेश भी कागज़ी ही साबित होते दिख रहे हैं। जमीनी स्तर के अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश को अमली जामा पहनाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है।

ज्ञातव्य है कि केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मण्डल सहित स्थानीय परीक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। इसको देखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग कुछ शर्तों के साथ प्रतिबंधित करते हुए बजाने की अनुमति भी प्रदाय की गयी थी, पर प्रशासन के दावे हवा हवाई ही नज़र आ रहे हैं।

छपारा सहित समूचे जिले भर में शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रमों में पूरी आवाज में डीजे बजाये जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ायी प्रभावित हुए बिना नहीं है। इतना ही नहीं देर रात तक डीजे बजाये जा रहे हैं, पर जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर से मानों आँखें ही फेर ली गयी हैं।

इस बारे में जब छपारा के थाना प्रभारी से चर्चा की गयी तो समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि शादी ब्याह का आयोजन एक ही बार होता है, पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की अनुमति ली गयी है अथवा नहीं इस बारे में जानकारी लेकर अगर अनुमति नहीं है या निर्धारित से तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

वहीं, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि किसी भी आयोजन के लिये डीजे की अनुमति नहीं दी जाती है। इस दौरान सिर्फ साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति नियमों के तहत ही प्रदान की जाती है। आवाज को लेकर अगर किसी को शिकायत है तो इस पर कार्यवाही करने के लिये छपारा के थाना प्रभारी और अन्य स्टॉफ सक्षम है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.