शौचालय से वंचित डोरली छतरपुर!

 

 

न नाली है न सड़क कैसे जीयें ग्रामवासी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम डोरली छतरपुर के सरपंच साजिद खान के द्वारा इस क्षेत्र में लोगों को सुविधा से वंचित किया जा रहा है। सचिव भी समस्याओं के निराकरण की दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लोग परेशान बने हुए हैं।

टपरा मोहल्ला डोरली छतरपुर के वार्ड नंबर 18 के निवासियों का कहना है कि वे वहाँ लगभग डेढ़ दशकों से निवास कर रहे है किंतु आज तक यहाँ पर नाली का निर्माण नहीं हुआ और न ही रोड का निर्माण किया गया। वे सरपंच, सचिव के पास अनेकों बार शिकायत लेकर गये लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

लोगों का कहना है कि इस वार्ड में सुविधा न होने के कारण अनेक लोगों के पैर में फ्रेक्चर तक हो गये है। वृद्धजनों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मजदूर घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं।

उनका कहना है कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है लेकिन इस वार्ड में लोगों को शौचालय जैसी आवश्यकता से भी वंचित कर दिया गया है। उक्त शिकायत को लेकर बसंत कुमरे, अमर सिंह, ओम प्रकाश, संतोष, करीम सहित अनेक लोगों ने शिकायत की है।