(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मौसम में परिवर्तन के चलते रविवार को सुबह से दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर और शाम को कुछ देर के लिए बूंदाबांदी भी हुई। दिनभर ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम में हुए बदलाव के चलते एक बार फिर किसान चिंतित नजर आने लगे हैं। ऐसे में खेती कार्य भी प्रभावित होने की बात किसानों द्वारा कही गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी भी ऐसे में यदि मौसम साफ नहीं होता है तो खरीदी केंद्रों तक किसानों को उपज लेकर पहुंचने में परेशानी हो सकती है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवा के असर के कारण बादल बने हुए हैं। इससे तापमान में वृद्धि नहीं हो रही है। रविवार को दक्षिणी पश्चिमी हवा करीब पांच किमी प्रतिघंटा की गति से चलीं। शहर में कहीं कहीं वर्षा हुई है। रविवार की सुबह ही बूंदाबांदी से हुई। सुबह तेज हवाएं चलीं और बारिश भी हुई।
पल पल बदलते मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रों ने कहा कि सोमवार को सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की सम्भावना है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.