दवा दुकानें बनीं जनरल स्टोर्स!

 

छोटे से रेफ्रीजरेटर में कैसे होगा तापमान मैंटेन!

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। हाल ही में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा मेडिकल स्टोर्स की जाँच किये जाने की बात सामने आयी थी, किन्तु अनेक मेडिकल स्टोर्स जो जनरल स्टोर्स की शक्ल अख्तियार कर चुके हैं उन पर कार्यवाही करने की फुर्सत विभाग को नहीं मिल पायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमोबेश प्रत्येक मेडिकल स्टोर में एक छोटा सा रेफ्रीजरेटर रखा दिख जाता है। छोटे से फ्रिज में कितनी दवाएं रखी जा सकती होंगी यह बात शोध का ही विषय है, जबकि अनेक दवाओं पर ठण्डे स्थान पर रखे जाने की हिदायत साफ तौर पर लिखी होती है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा समय – समय पर इन मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करने की बात बतायी जाती है लेकिन उन्होंने इस बात पर शायद ही कभी गौर किया हो कि बड़े-बड़े मेडिकल स्टोर्स में मात्र एक और वो भी छोटा सा फ्रिज रखा होता है। उस फ्रिज में कितनी दवाएं आती होंगी, इस बात को सहज ही समझा जा सकता है।

यही नहीं बल्कि मेडिकल स्टोर्स के संचालकों ने तो अपने प्रतिष्ठान को एक जनरल स्टोर का भी रूप दे रखा है जबकि दवाओं के साथ अन्य सामग्रियों का संग्रह किये जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। दवा निरीक्षकों के द्वारा किस तरह का निरीक्षण इन दुकानों का किया जाता है कि वहाँ भारी अनियमितताएं बनी ही रहती हैं।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दवा दुकान में धूल (डस्ट) पाये जाने पर भी जुर्माने या दवा दुकान कुछ दिनों के लिये निलंबित करने के नियम होने के बाद भी अनेक दवा दुकानों में धूल अटी पड़ी रहती है, जिससे यह प्रश्न खड़ा होना स्वाभाविक ही है कि आखिर दवा निरीक्षकों के द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किस तरह किया जा रहा है!

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.