घंसौर की ओर मिले हाथियों के पगमार्क

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। छत्तीसगढ़ से भटककर आया हाथी का जोड़ा अब वापस लौट रहा है। जिले के विभिन्न गांवों से होते हुए हाथी का जोड़ा नरसिंहपुर, हर्रई, छिंदवाड़ा होते हुए होशंगाबाद पहुंचा था। बीते चार दिनों से हाथियों का जोड़ा फिर जिले में दिखाई दे रहा है।

मिले पगमार्क जम्होड़ी व नएगांव खजरी गांव के जंगल में : बताया जाता है कि सोमवार को हाथी के पगमार्क जम्होड़ी व नएगांव खजरी गांव के जंगल में मिले हैं। इस जानकारी के बाद वन अमला हाथियों पर नजर बनाए हुए है।

आबादी से दूर हैं हाथी : वन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 10 बजे घंसौर ब्लॉक के अतरिया गांव से पांच किमी दूर जम्होड़ी गांव में हाथियों को कुछ ग्रामीणों ने देखा था।

नर्मदा नदी के किनारे डूबक्षेत्र से हाथी आगे बढ़ रहे : इसके बाद हाथी नएगांव खजरी की ओर बढ़ गए। नर्मदा नदी के किनारे डूबक्षेत्र से हाथी आगे बढ़ रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि नर्मदा नदी के किनारे से होते हुए हाथी का जोड़ा मंडला जा सकता है।

हाथी भटक गए हैं रास्ता : उत्तर सामान्य वनमंडल के डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि जिस रास्ते से हाथियों का जोड़ा छत्तीसगढ़ से जिले में आया था, वह रास्ता भटक गया है। वन अमले को हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही हाथियों के आसपास के गांवों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.