आज से सब कुछ बंद!

अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर टोटल लॉक

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। सोमवार की सुबह जिस तरह से टोटल लॉक के आदेश के बाद भी शहर की जनता सड़कों पर दिखाई दी उसे देखते हुए अब प्रशासन के द्वारा सख्ती करने का मन बना लिया है। मंगलवार एवं बुधवार को अत्यावश्यक सेवााओं को छोड़कर सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।

जिला प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि  कि रविवार को जनता कफर््यू की सफलता के बाद प्रशासन को लग रहा था कि सोमवार से टोटल लॉक डाऊन के मामले में भी जनता के द्वारा इसका पालन किया जाएगा। विडम्बना ही कही जाएगी कि सोमवार को सुबह से ही सड़कों पर आम दिनों की तरह आवाजाही देखने को मिली।

सूत्रों ने बताया कि इसके उपरांत प्रशासन हरकत में आया और प्रशासन के द्वारा लोगों को घरों में रहने की चेतावनी देना आरंभ किया गया। इसके बाद भी लोगों पर जब इसका असर होता नहीं दिखा तो पुलिस के द्वारा कुछ सख्ती भी की गई।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक किराना दुकानें खोले जाने के निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए थे, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। इस दौरान जिस तरह की भीड़ उमड़ी उसके बाद प्रशासन को एहतियातन कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अस्पताल, दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, बैंक तथा दूध की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान एवं सेवाएं बंद रहेंगे मंगलवार से बंद रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया गया हैं।

संशोधित आदेशानुसार हॉस्पिटल, दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, बैंक तथा दुध की दुकानों को छोड़कर जिले के अन्य सभी प्रतिष्ठान एवं सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी। राशन दुकान एवं सब्जी दुकाने 26 मार्च को खोली जाएंगी।

यहां यह उल्लेखनीय होगा कि समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट के द्वारा 20 मार्च को ही सिवनी को टोटल लॉक डाऊन करने की बात समाचार के जरिए कही गई थी। इतना ही नहीं दैनिक हिन्द गजट प्रबंधन के द्वारा एहतियातन समाचार पत्र का प्रकाशन भी 25 मार्च तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया था।