खातरकर को यथावत पदस्थ रखने कवायद आरंभ!

 

 

विधानसभा अध्यक्ष से की थी शिकायत, कोरी की हुई थी पदस्थापना

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। जनपद पंचायत की चर्चित और विवादित मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमन खातरकर को सिवनी में यथावत पदस्थ रखने के लिये काँग्रेस का एक धड़ा सक्रिय बताया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से काँग्रेस के लोगों के द्वारा की गयी शिकायत के उपरांत सुमन खातरकर का तबादला सिवनी से कर दिया गया था।

जनपद पंचायत सिवनी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अस्पताल मित्र योजना का आगाज़ करने सिवनी आये विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से मिलकर जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रतीक्षा राजपूत के द्वारा अनेक काँग्रेसियों के साथ मिलकर जनपद पंचायत की सीईओ की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया था।

सूत्रों ने आगे बताया कि इस आदेश के खिलाफ सुमन खातरकर माननीय उच्च न्यायालय भी गयीं थीं, माननीय उच्च न्यालय के द्वारा सुमन खातरकर की याचिका पर उनके ही आग्रह पर बिना किसी आदेश को पारित किये हुए ही इसका निराकरण कर दिया गया था।

सूत्रों की मानें तो इसके उपरांत सुमन खातरकर के स्थान पर शासन के द्वारा छतरपुर जिले के बिजावर की जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम किशोर कोरी को जनपद पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ कर दिया गया था। राम किशोर सोनी अपना पदभार ग्रहण करने सिवनी पहुँच भी गये हैं।

सूत्रों ने आगे बताया कि इसी बीच काँग्रेस का एक धड़ा, सुमन खातरकर का तबादला आदेश निरस्त करवाने की जुगत में लग गया। इस धड़े ने जिले के प्रभारी मंत्री के जरिये सुमन खातरकर का तबादला निरस्त करवाने के लिये 11 जुलाई को प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे से एक नोटशीट चलवा दी है।

इधर, काँग्रेस के अंदर जिले में चल रहे तबादला उद्योग को लेकर तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। काँग्र्रेस के अंदर चल रहीं चर्चाओं के अनुसार काँग्रेस संगठन को मजबूत करने और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की बजाय नेताओं के द्वारा तबादला उद्योग पर अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.