नेत्र शिविर में विद्यार्थियों के नेत्रों का हुआ परीक्षण

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। विकासखण्ड घंसौर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल झिंझरई में विकास खण्ड चिकित्सालय घंसौर से स्कूल के छात्र – छात्राओं के नेत्र जाँच के लिये नेत्र जाँच दल पहुँचा और नेत्रों की जाँच की।

नेत्र परीक्षण में डॉ.राहंगडाले नेत्र विशेषज्ञ घंसौर, नेत्र सहायक शैलेन्द्र कुमरे, नेत्र सहायक डॉ.अजय उइके ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया। कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों की जाँच कर उन्हें उचित सलाह दी गयी। अनेक छात्रों को चश्में लगाने की सलाह दी गयी तथा आँखों में डालने वाली दवाई लिखी गयी।

वहीं डॉक्टरों ने गोली लिखकर देते हुए कहा कि दवाइयों का सेवन करें ताकि आँख का एवं सिर का दर्द खत्म हो सके। वहीं कुछ बच्चों को निकट दृष्टि दोष तो कुछ बच्चों को दूर दृष्टि दोष पाया गया. उनको चश्मा के नंबर लिखे गये एवं चश्मा बनाकर निःशुल्क देने की बात कही गयी। इसके साथ ही आयरन की गोली बांटे जाने की जानकारी ली गयी। शिविर में कुल 245 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण में नेत्र सहायक शैलेन्द्र कुमरे केदारपुर अजय उइके, आदि मौजूद थे।

इस दौरान स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी अपनी आँखों की जाँच करवायी। कुल 26 बच्चों को चश्मों की आवश्यकता के लिये चिन्हित किया गया। 45 बच्चों को नेत्र की परेशानी के लिये चिन्हित किया गया, जिसमें 26 बच्चों को चश्मों के लिये जरूरी महसूस किया गया। शाला के शिक्षक एस.एल. मरावी, प्रमोद चौधरी, राजेश झारिया, राहुल पटेल, घनश्याम सिंह, आशुतोष कुशवाहा, सत्येन्द्र चौधरी ने भी आँखों की जाँच करवायी।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंझरई के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के जिन विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण नहीं हो सके हैं उनकी जाँच भविष्य में तिथि निश्चित कर करवायी जायेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.