लखनवाड़ा, धूमा पर हैं नज़रें!

 

थाना प्रभारी बनने कर रहे पूरे जतन!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (ंसाई)। जिले में पदस्थ दो उप निरीक्षक अपने – अपने स्तर पर इस प्रयास में लगे हैं कि उनकी तैनाती किसी भी तरह से लखनवाड़ा या धूमा थाने में कर दी जाये।

पुलिस कर्मियों के बीच चल रहीं चर्चाओं के अनुसार इनमें से एक उप निरीक्षक बहुत ही ज्यादा चर्चित और विवादित बताये जाते हैं। उक्त उप निरीक्षक की अनेक विभागीय जाँच भी हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ में उन्हें दोषी भी पाया गया था। भाजपा के शासन काल में मलाईदार थानों में तैनात रहे उक्त उप निरीक्षक पर काँग्रेस के कुछ बलशाली नेताओं की वक्र दृष्टि पड़ने के बाद अपेक्षाकृत कम महत्व वाले थाने में वे तैनात रहे हैं।

चर्चाओं के अनुसार इसके अलावा एक अन्य उप निरीक्षक के द्वारा भी अपने निरीक्षक स्तर वाले थाने में काम करने में अपने आप को असहज ही पाया जा रहा है। उनके द्वारा भी यह प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें स्वतंत्र रूप से किसी थाने की कमान सौंप दी जाये।

चर्चाओं के अनुसार इन दोनों ही अधिकारियों की प्राथमिकता में लखनवाड़ा और धूमा थाना दिख रहा है। दोनों ही के द्वारा अपने – अपने स्तर पर सियासी संपर्कों का फायदा उठाकर तैनाती के प्रयास किये जा रहे हैं। रविवार को इनकी तैनाती के आदेश की बात भी फिजा में तैरी थी, लेकिन बाद में यह कोरी अफवाह ही निकली।