छेड़छाड़ में असफल होने पर युवती को कराया अग्नि स्नान!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। घंसौैर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने युवती पर तेल उड़ेलकर आग लगा दी। युवती को जबलपुर मेंडिकल कॉलेज़ में दाखिल करवाया गया है।

घंसौर पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि घंसौर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय किशोरी मंगलवार की दोपहर के वक्त घर में अकेली थी। उसके परिजन मक्का तुड़ाई करने गये हुए थे। इसी समय लखनादौन थाना क्षेत्र के झड़िया गाँव का रहने वाला धनीराम (23) पिता पदम वहाँ आया और युवती को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

सत्रों ने आगे बताया कि आरोपी की हकरतों का युवती के द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपी के द्वारा पास में रखी तेल की कुप्पी युवती पर उड़ेल दी गयी और फिर आग लगा दी जिससे युवती बुरी तरह जल गयी। इसकी जानकारी परिजनों को लगने पर परिजन, युवती को लेकर घंसौर अस्पताल पहुँचे जहाँ पर युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 307, 450 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने इस बात के संकेत भी दिये हैं कि पुलिस ने आरोपी को भी धर दबोचा है, पर आरोपी की गिरफ्तारी की बात को अभी गुप्त ही रखा गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.