फोरलेन पर गिरा पेड़!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। सिवनी से होकर गुजरने वाले फोरलेन पर ठेकेदार कंपनी के द्वारा सड़क का संधारण, पेट्रोलिंग किस तरह की जा रही है इसका उदहारण मंगलवार को उस समय मिला जब सड़क पर एक पेड़ गिर गया और उसे उठाने शाम तक कोई भी नहीं पहुंचा।

ज्ञातव्य है कि इन दिनों बारिश का मौसम शवाब पर है। बारिश में जमीन में पेड़ों की पकड़ आपेक्षाकृत कमजोर हो जाने से पेड़ के धराशाई होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। छपारा और लखनादौन के बीच गणेशगंज के पास बारिश के चलते डिवाईडर पर लगा एक पेड़ धराशाई हो गया।

इस पेड़ के सड़क पर गिरने से वहां से गुजर रहे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभानाएं बढ़ गई थी। इसके बाद भी शाम तक न तो एनएचएआई के अधिकारी न ही ठेकेदार के कर्मचारी ही इस पेड़ को हटाने मौके पर पहुंचे।