(खेल ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिले के खेल संघों के द्वारा स्थानांतरित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पूर्व खेल अधिकारी गोपाल खाण्डेल को बिदाई दी गई।
इस अवसर पर नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरफुसे का स्वागत भी सभी खेल संघों के द्वारा किया गया। होटल वृदावन में आयोजित इस सम्मान समारोह मंे पूर्व जिला खेल अधिकारी गोपाल खाण्डेल के कार्यकाल की उपलब्धियों को सराहा गया। इस अवसर पर सभी खेल संघों के पदाधिकारियों के द्वारा उनके कार्यकाल के अनुभव बताये गये।
इस कार्यक्रम में जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष धन्नालाल गौर, जिला फुटबाल संघ के सचिव एम.के. नेमा, वरिष्ठ राष्ट्रीय एथेलेटिक खिलाड़ी छिद्दीलाल श्रीवास, मास्टर एथेलेटिक एसोसियेशन के अध्यक्ष जनक तिवारी, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशल, उपाध्यक्ष आर. पी. बोरकर, राजिक खान, जिला बॉलीबाल संघ से सलीम खान जिला कराटे संघ के अध्यक्ष ओमकार कश्यप तथा कोच राधिका कश्यप, जिला कबड्डी संघ से श्रीमति रंजना भलावी, जिला क्रिकेट संघ से प्रतिनिधि के रूप में महेश डेहरिया (मंदरा), खेल अधिकारी लखनादौन कादिर खान, शिक्षा विभाग से खेल अधिकारी श्रीमति थामस, बेडमिंटन संघ से कु. भावना गायकवाड़, वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमति पुष्पा मेहदीरत्ता, राष्ट्रीय फुटबाल निर्णायक विनोद शर्मा, स्टेड फुटबाल रेफरी मुकेश सदाफल, मनीष कमलेश, महेश सिसोदिया, पी.टी.आई. कमलेश टेमरे, सुनील पटेल, कैलाश साहू, प्रेम श्रीवास्तव, अनिल परमार, एथेलेटिक एसोशियेशन के सचिव सजय शर्मा, मास्टर एथेलेटिक एसोशियेशन के देवेन्द्र ठाकुर के अतिरिक्त खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से नारायण बिसेन और लक्ष्मी ठाकरे उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पी.जी. कॉलेज के खेल अधिकारी के.सी. बापू ने किया। बिदाई समारोह कार्यक्रम का संयोजन देवेन्द्र ठाकुर एवं संजय शर्मा द्वारा सभी खेल संघांे से संपर्क कर सम्पन्न कराया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.