किसान रखें इन बातों का ध्यान!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आने वाले दिनो में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानांे को सुझाव दिया गया है कि खड़ी फसलों व नर्सरी में लगे पौधो को क्षति से बचाने के लिये तुरंत उपाय किये जायें। जिन खेतों में वर्षा हो जाने पर पानी के जमने की संभावना हो वहाँ नालियां आदि बनायें ताकि अधिक से अधिक पानी का निकास हो सके।

खेती किसानी के जानकारों के अनुसार किसानो को चाहिये की फसलों में सिंचाई व छिड़काव के कार्यों को अभी स्थगित करें। वर्षा व बादल छाये रहने के कारण फसलों में कीटांे व रोगों का प्रकोप हो सकता है, इसलिये मौसम साफ होते ही फसलों की पूर्णतः जाँच करें व उत्तपत्ति पाये जाने पर उचित उपचार करें।

जानकारों का कहना है कि आलू व टमाटर में यदि ब्लाइट के लक्षण दिखें तो कार्बेनड़ाजिम को 01 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। चने में कट-वर्म की रोकथाम के लिये मेलाथियान डस्ट को 20 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़कें। सरसों में यदि चूसक कीट का प्रकोप पाया जाये तो थायोमेथोक्साम को 0.45 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.