ओलावृष्टि से नुकसान के संबंध में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। हाल ही में हुई ओला वृष्टि के चलते किसानों को पहुँची क्षति को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

किसान नेता हुकुमचंद सनोडिया ने बताया कि सिवनी विकास खण्ड के ग्रामों में मरझोर, सिमरिया, फरेदा, खैरी, बोरदई, बाड़ीवाड़ा, पिण्डरई, भण्डारपुर, चांवड़ी, पलारी, सीलादेही, मानेगाँव, कोहका, थिगरीपार, केकड़वानी, कोकीवाड़ा, मैली, बाम्हनदेही, छतरपुर, बम्होड़ी, लखनवाड़ा, कारीरात, कातलबोड़ी, चारगाँव, परतापुर, भैरोगंज अन्य ग्रामों में तथा बरघाट विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पाण्ढरवानी अन्य ग्रामों में बेमौसम अचानक रात्रि में ओला वृष्टि होने से किसानों के खेत में लगी रबी सीजन की फसल को नुकसान उठाना पड़ा वहीं मकानों के कवेलू, कृषि उपकरण, पाईप टंकी अन्य भी ओला वृष्टि से प्रभावित हुए हैं।

वहीं ओला वृष्टि के कारण फसल में उत्पादन में कमी संभावना बन गयी है, जिसका सर्वे कराकर क्षति राशि की किसानों ने माँग की है। किसान नेता हुकुमचंद सनोडिया ने अनेक ग्राम के कृपाल सिंह, रामेश्वर, प्रताप, राजेश सनोडिया, सीताराम पटेल, मनोहर सनोडिया, राम दयाल साहू, रंजीत बघेल पेसू सनोडिया, महेश उईके अन्य सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर ओला वृष्टि से नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा और माँग की कि शीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने का निवेदन किया।