होने लगा गर्मी का अहसास

 

दिन और रात में बढ़ने लगा तापमान

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। उत्तरी हवाओं पर विराम लगने और पश्चिम की ओर से हवाएं आने का सिलसिला आरंभ होेते ही मौसम में परिवर्तन दिखायी देने लगा है। बृहस्पतिवार को अपेक्षाकृत गर्म दिन रहा। आने वाले दिनों में तापमान शनैः शनैः बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि हवाओं की दिशा बदलते ही मौसम से ठण्ड अचानक ही गायब हो गयी है। सुबह और रात के समय अब गुलाबी सर्दी महसूस हो रही है। बृहस्पतिवार को दिन में धूप की तल्खी काफी अधिक दिखायी दी।

दिन में तेज गति से हवाएं तो चलीं पर हवाओं में सर्दी का असर कम ही देखने को मिला। थोड़ी देर अगर धूप में लोग बैठ रहे थे तो धूप उन्हें चुभती सी महसूस हो रही थी। लोगों का कहना है कि बसंत का आगाज होता भी दिख रहा है। इसके अलावा पतझड़ भी आता दिख रहा है। बृहस्पतिवार को हवाओं के साथ वृक्षों के पत्ते भी झड़ते दिखे।

बृहस्पतिवार को दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो रात में यह न्यूनतम 11 डिग्री सेल्यिस पर रहा। पल-पल बदलते मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और रात में पारा 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मंगलवार के बाद दिन के वक्त पारे में उछाल दर्ज किया जा सकता है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.