सड़क बर्बाद कर रहे वाहनों पर जुर्माना

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। जिले के घंसौर से गोरखपुर मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण भारी वाहन यहां फस रहे हैं। भारी वाहनों के ग्रामीण सड़कों में दौड़ने से क्षेत्रवासियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़कें भी बर्बाद हो रही हैं। इसे देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर पुलिस व राजस्व अमले ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

इस वजह से कोयला व ऐश (राख) से भरे वाहनों की सड़क के दोनो ओर लंबी कतार लग गई है। ओवरलोड वाहनों पर घंसौर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है। रविवार व सोमवार को 54 वाहनों से 55 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूला गया।

प्रशासन की सख्ती के बाद बड़ी संख्या में डंपर व ट्रक वाहन सड़क किनारे खड़े हुए हैं। वाहन चालक आदेश का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने हाल ही में घंसौर क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उनका वाहन गोरखपुर मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम में फस गया था। इसी दरमियान उन्होंने सभी भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश अमले को दिए थे।

डंपर व ट्रक चालकों ने बताया कि गोरखपुर मार्ग पर तय क्षमता के अनुसार ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है। क्षमता से अधिक लोड लेकर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। इस वजह से भोजन पानी के अलावा रात में वाहन चालकों को सोने की दिक्कतें हो रही हैं। उनका कहना है कि कोई वैकल्पिक रास्ता बनवा दें ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

भारी वाहनों से सड़क बर्बाद : गोरखपुर मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। ऐसे में सड़क बदहाल हो गई है। कई जगह गडढे हो गए हैं। रोड तो मानो नजर ही नहीं आ रही है। इस रोड से छोटे वाहन चालकों को अधिक दिक्कतें होती हैं। कई बार प्रशासन से रोड बनाने की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वसूले 55 हजार 500 रुपए : घंसौर थाना प्रभारी रमनसिंह मरकाम ने बताया कि रविवार को घंसौर गोरखपुर मार्ग में ओवर लोडिंग करते पाए जाने पर 54 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इन डंपर, ट्रक व केप्सूल वाहनों से 55 हजार 500 रुपए शुल्क वसूला गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20 वाहनों पर प्रकरण तैयार कर कोर्ट में चालान पेश किया गया है। 20 से 30 टन तक सामग्री का परिवहन वाहनों द्वारा किया जा रहा था। रविवार को 28 वाहनों पर 29 हजार ज500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जबकि सोमवार को घंसौर पुलिस ने 26 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 26 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।