फिशरमेन काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश फिशरमेन (मछुआ) काँग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव भावरिया का सिवनी आगमन हुआ, उन्होंने जिला काँग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता ली।
उन्होंने बताया कि काँग्रेस पार्टी द्वारा विधान सभा चुनाव में मछुआ समाज के लिये 17 बिन्दुओं को वचन पत्र में पूर्ण करने की बात कही थी, जिसमें से 05 बिन्दुओं पर मध्य प्रदेश की कमल नाथ सरकार अमल पर लाने जा रही है। माझी केवट समाज को अनुसूचित जाति मंे शामिल किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मछुआ परिवारों को नदी एवं जलाश्य की जलभूमि खरबूज, तरबूज एवं सब्जी उगाने के लिये उपलब्ध करायी जायेगी, नाव चलाने में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जायेगा, नाव चलाने का लाईसेंस, परमिट परंपरागत नाव चलाने वालों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायंेगे, तालाब के समीप रहने वाले नाविकों को नाव चलाने हेतु किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा, मतस्य पालन को मछुआरों के अधिकार के रूप में मान्य करेंगे, मतस्य पालन नीति बनायी जायेगी, होमगार्ड में गोताखोरों के पदों पर माझी समाज को प्राथमिकता दी जायेगी, मतस्य पालन हेतु नयी नीति बनायी जायेगी, सहकारी समितीयों के सहयोग से मछली बाज़ार विकसित किये जायेंगे। प्रदेश में मध्यम एवं बडे़ जलाशयों में मतस्य उत्पादन के लिये आधुनिक पद्धति विकसित की जायेगी। मछलियों के भण्डारण एवं विपणन हेतु कोल्ड स्टोरेज तथा वातानुकूलित परिवहन की सुविधा विकसित की जायेगी। माझी, कहार, केवट, ढीमर, मीना, कीर, मल्लाह, निषाद की माँगों का प्रस्ताव पर विशेष मानव शास्त्री अध्ययन कराकर उचित कार्यवाही हेतु भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.