एफएलएन मेला सम्पन्न, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन हुईं शामिल

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1 एवं 2 में अघ्ययनरत विद्यार्थियों हेतु एफएलएन मेला आयोजित करने के निर्देश थे।

इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला पुलिस लाइन सिवनी में आयोजित एलएफएन मेला में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन शामिल हुई। कलेक्टर संस्कृति जैन द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान अंतर्गत कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों से शारीरिक विकास एवं बौद्धिक विकास के अंतर्गत पैटर्न व अन्य गतिविधियां कराई गईं।

उनके द्वारा शाला के बच्चों से विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न किये गये जिनका जबाव बच्चों द्वारा सहजता से दिया गया। कलेक्टर द्वारा शाला अंतर्गत कक्षा में बनाये गये टीएलएम, लायब्रेरी, बागवानी, पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं शाला में बनी बाल कैबिनेट के मंत्रियों से उनके कार्याे की विस्तृत चर्चा की गई तथा शाला में मध्यान्ह भोजन, बिनोवा एप, ओलम्पियाड, नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के विषय में शाला की प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती अल्पा शर्मा एवं शिक्षिका सीमा ठाकुर से जानकारी ली गई। कलेक्टर द्वारा शाला के बच्चों को सैनिक स्कूल की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया गया एवं एफएलएन मेला में उपस्थित पालकों से भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री महेश बघेल, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग श्री मोरिश नाथ, जन शिक्षक श्री ब्रजमोहन बघेल, श्री डहरवाल, श्री पंकज तिवारी, प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती अल्पा शर्मा, श्रीमती सीमा ठाकुर एवं पालकगण उपस्थित थे।

AKHILESH DEUBY

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.