सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें : दिनेश राय

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत के सुरक्षित भविष्य के लिए हम सभी को मिलकर करोना जैसी महामारी से लड़ना होगा। हम सभी के सम्मिलित प्रयास और सामाजिक सजगता तथा जागरूकता ही इस महामारी से लड़ने का निर्णायक अस्त्र है। मेरी आप सभी लोगों से विनम्र अपील है कि हम सभी लाकडाउन के नियमों के तहत घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

उक्ताशय की बात सिवनी विधायक दिनेश राय के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान कही गई। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के साथ हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार तो खड़ी ही है मैं स्वयं भी अपनी ओर से हर जगह पहुंचने और हर संभव मदद का प्रयास कर रहा हूं।

श्री राय निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे सिवनी विधानसभा भाजपा मण्डल चमारी जनपद पंचायत छपारा अंतर्गत आने वाले ग्राम,देवरीकला, पहाड़ी, पोड़ी, केकड़ा, झिरी, डांगावानी, चमारी, तेंदनी, लाटगांव, नांदिया, ईमलिया, खमरिया, सालीवाड़ा, मड़वा, महुलपानी, बंबइया, गोरखपुर, सुकरी, घुँघसा, बीजादेवरी, पीपरढाना, तुलाफ़ रै., बेरढाना, लखवाह, दरवई, केवलारी, रामगढ़, बखारी, सागर, लुढगी, तिन्सा, जोगीवाड़ा, देवगांव, घुनई आदि ग्रामों मे पहुंच कर लोंगो से संपर्क किया।

विधायक श्री राय ने केंद्र सरकार एवं राज्य शासन द्वारा नियमानुसार राशन दुकान सोसायटी से अनाज दिया जा रहा है या नही इस बात की जानकारी ली। इसके अलावा जिनके पास कार्ड नहीं है, उन जरूरत मंद लोंगो को भी शासन से अनाज उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि सिवनी विधायक दिनेश राय द्वारा सिवनी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सघन दौरा कर लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। एक और जहां वे स्वयं के स्तर पर लोगों तक राशन इत्यादि उपलब्ध करा रहे हैं वहीं लोगों की समस्याओं को शासन, प्रशासन तक पहुंचाकर उन तक राहत सामग्री पहुंचाने और उनकी समस्याओं के समाधान में भी जुटे हुए हैं।

विधायक श्री राय के साथ सोमवार को भाजपा चमारी मंडल अध्यक्ष राम दयाल ठाकुर व भाजपा कार्यकर्ता तथा प्रशासनिक अधिकारी में जनपद पंचायत छपारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी व पंचायत इंस्पेक्टर एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों की भी उपस्थित रही।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.