महावीर जयंति पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल

 

 

आज भी जारी रहेगा मरीजों का पंजीयन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के अवसर पर आचार्य विद्यासागर महाराज की आज्ञानुवति 105 दृढ़मति माताजी के ससंघ के आशीर्वाद से दिगंबर जैन समाज द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार 14 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे को बारापत्थर स्थित स्मृति लॉन में आयोजित किया गया है।

आयोजन को लेकर जैन समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर जैन, महावीर जयंति जन्मोत्सव समिती के संयोजक निर्मल बाझल, स्वास्थ्य शिविर के संयोजक संतोष जैन गजल ने बताया कि इस आयोजन को स्व.सेठ प्रीतम चंद एवं स्व.सेठानी चंद्रकांता देवी की पुण्य स्मृ़ति में श्रीमंत सेठ गोपाल साव पूरनसाव दिगंबर जैन पारामार्थिक ट्रस्ट सिवनी द्वारा आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क रहेगा एवं इस शिविर का पंजीयन शनिवार 13 अप्रैल को भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इसका पंजीयन शुक्रवारी स्थित आर्शीवाद मेडिकल स्टोर, बुधवारी के राजेंद्र मेडिकल, संजय मेडिकल, बस स्टैण्ड के हीरा मेडिकल, बारापत्थर के अग्रवाल मेडिकल, लाईफ मेडीकल, श्री मेडिकल, छिंदवाड़ा चौक के गायत्री मेडिकल स्टोर, गणेश चौक के संजीवनी मेडिकल, भैरोगंज के स्वपनिल मेडिकल स्टोर सहित जिला चिकित्सालय की कैंटीन में भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में नागपुर के डॉ.आदित्य बोथरा हड्डी रोग, डॉ.अनुज सारडा हृदय रोग, दीपेन गाँधी लेप्रोस्कोपिक सर्जन, अनूप सारडा प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रेक्टिव सर्जरी, पुनीत झवर अस्थमा एवं छाती रोग, वैभव लहाने नाक – कान – गला, मनीष मुतानी एमडी मेडिसीन, कुणाल मेश्राम मूत्र रोग विशेषज्ञ, प्रीतम चांडक मानसिक रोग, सारंग क्षीरसागर अति दक्षता विभाग एवं डॉ.सुनन्दा चौधरी, डॉ.विद्या जठार, डॉ.सलिल त्रिवेदी, डॉ.दीपक अग्निहोत्री, डॉ.सौरभ जठार, डॉ.श्रीमति सोनल त्रिवेदी, डॉ. मृणालिनी जठार, डॉ.अखिलेश बक्शी आदि शामिल हैं।

आयोजन समिति के नीरज ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिये निःशुल्क स्वल्पाहार व ठण्डे पानी की व्यवस्था की गयी है। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक संतोष जैन गजल व पदाधिकारियों ने शिविर मे पहुँचकर लोगों से लाभ लेने की अपील की है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.