(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक उपक्रम इंद्रधनुष की अनूठी प्रस्तुति गजलों भरी शाम – आपके नाम शनिवार 22 फरवरी को शाम साढ़े 07 बजे से सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र में स्थित स्मृति लॉन में आयोजित है।
विधायक दिनेश राय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सिवनी के ख्याति प्राप्त गजलकार मरहूम अब्दुलरब सदा के अलावा राजेंद्र नेमा क्षितिज, यूसुफ राज, सूफी रियाज मोहम्मद निदा, मसूद आतिश, अरूण चौरसिया प्रवाह एवं श्रीमति प्रतिभा अखिलेश श्रीवास्तव की गजलों का संगीतमय प्रस्तुति करण किया जायेगा। उक्त सभी गजलकारों की गजलों को पंडित नेत्रपाल दुबे, अजय विश्वकर्मा, आशीष बाझल, पराग कटरे एवं हेमंत गढे़वाल अपने स्वर देंगे, जिसमें सिवनी के ही संगीतकारों के द्वारा संगीत दिया जायेगा।
इंद्रधनुष के मीडिया प्रभारी मगन श्रीवास्तव ने अपने ही नगर के कलाकारों द्वारा आयोजित होने वाले इस अनूठे कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की सहभागिता रहेगी। इस कार्यक्रम में जिले के साहित्य और संगीत प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.